Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमियां सिंह जाजनपुर ने की पंजाब बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए...

मियां सिंह जाजनपुर ने की पंजाब बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अपील

ढांड, 4 सितंबर । दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान एवं पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने एक मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि यह समय मानवता का परिचय देने का है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जहां एक ओर जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं दूसरी ओर इस विपदा में मदद के हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के नागरिकों से

आग्रह किया है कि वे पंजाब बाढ़ पीडि़तों की हरसंभव सहायता करें, ताकि वे इस संकट की घड़ी में राहत महसूस कर सकें और अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें। बातचीत करते हुए पूर्व सरपंच मियां सिंह ने कहा कि बाढ़ ने लोगों पर कहर बनकर हमला किया है। लोगों के आशियाने बह चुके हैं, घर का सारा सामान नष्ट हो गया है और हजारों पशु

अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं। यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि भावनात्मक क्षति भी है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम एक पड़ोसी राज्य के नागरिक के रूप में अपने भाइयों की मदद करें। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से आह्वान किया कि वे राहत सामग्री, राशन, कपड़े,

दवाइयां और आर्थिक सहायता के रूप में सहयोग करें। मियां सिंह का कहना है कि जब इंसान पर दुखों का पहाड़ टूटता है, तो उसे केवल राहत सामग्री नहीं, बल्कि यह विश्वास भी चाहिए होता है कि वह अकेला नहीं है। हरियाणा की माटी ने हमेशा मानवता, भाईचारे और सेवा का संदेश दिया है और इस बार भी यह परंपरा बरकरार रहनी चाहिए। मियां सिंह

जाजनपुर की यह पहल निश्चित ही समाज में सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करेगी और बाढ़ पीडि़तों के चेहरों पर एक उम्मीद की किरण बनकर उभरेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments