Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedजीएसटी दरों में बदलाव से सभी वर्गों को होगा फायदा : सतपाल...

जीएसटी दरों में बदलाव से सभी वर्गों को होगा फायदा : सतपाल जांबा

कहा : मोदी सरकार के नेतृत्व में 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की

ढांड, 5 सितंबर । हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में संशोधन का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने इसे जनहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए कहा कि इससे न केवल आम आदमी की रोजमर्रा की ज़िंदगी आसान होगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती

मिलेगी। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े जीएसटी सुधार की घोषणा करके विकास को नई गति दी है। आटा, दाल, चावल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त करने और एयर कंडीशनर, टीवी जैसी उपभोक्ता वस्तुओं पर दरें घटाने के निर्णय से आम जनता को बड़ी

राहत मिलेगी। साथ ही, इन निर्णयों से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम

से करोड़ों नागरिकों को सशक्त किया गया है। विधायक जांबा ने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं ने गऱीब और पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव कर सरकार ने दिवाली से पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments