कहा : सरकार व प्रशासन के माध्यम से मिलरों की हर समस्या का करवाएंगे निदान
ढांड , 6 सितंबर : ढांड राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक कस्बे में संपन्न हुई, जिसमें सभी मिलरों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से सभी मिलरों ने प्रमुख राइस मिलर्स जितेंद्र गोयल पोला को ढांड राइस मिलर एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में विशेष रूप से राइस मिलर लाला रामकुमार सिंगला, गुलाब सिंह पाबला,
रामकुमार शर्मा, रणधीर सिंह भल्ला, रमेश गुर्जर ढांड आदि मौजूद थे। नवनियुक्त प्रधान जितेंद्र गोयल पोला का सभी राइस मिलरों ने फूलों की माला डालकर स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर ढांड राइस मिलर एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान जितेंद्र गोयल पोला ने सभी मिलरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि राइस मिलरों ने उन्हें जो जिम्मेवारी
सौंपी है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करूंगा और सभी मिलरों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि सीजन में मिलरों व किसानों को आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए सरकार व प्रशासन के माध्यम से दूर किया जाऐगा। मिलरों व किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाऐगा। इस मौके पर मिलर्स डा. राजेश
वशिष्ठ, दीपक शर्मा पबनावा, बलकार गुर्जर, मा. जयभगवान जडौला, लाला बृज लाल, ओमप्रकाश जैन, राकेश कुमार, प्रदीप भारद्वाज ढांड, बंटी सिंगला, लाला वेदप्रकाश, लाला राजकुमार सहित अन्य राइस मिलर मौजूद थे।

