ढांड, 6 सितंबर : भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि आज देशभर की युवा शक्ति को पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास है। युवा शक्ति जानती है कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी का संकल्प और युवा शक्ति का सपना एक ही है अपना भारत हो विकसित। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश
को विकसित बनाने में जुट जाएं और देश के विकास में बड़ी बाधा चुनावी चक्र को छोडक़र एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहिम को सफल बनाने में जुट जाएं। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने कहा कि बार-बार चुनावी प्रकिया से देश में विकास कार्य ठप्प हो जाते हैं और शासन प्रशासन नीतिगत निर्णय तक नहीं ले
पाते, जिससे विकास की गति ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के कामों की गति भी रुक जाती है। लगातार चुनावी चक्र में फंसकर होने वाले इस राष्ट्रव्यापी नुकसान को रोकने के लिए युवा शक्ति का आह्वान करते हुए विजेंद्र मैहला ने कहा कि युवा शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के विकास की इस सबसे बड़ी बाधा को
हटाने के लिए एकजुट हो। उन्होंने कहा कि देश में बार बार चुनाव होने से राष्ट्र के संसाधनों के साथ-साथ राष्ट्र के अमूल्य समय और धन की बर्बादी की होती है। हमारी युवा शक्ति एकजुट होकर देश हित में विकास की इस बड़ी बाधा को हटाने में सक्षम और समर्थ है।

