ढांड, 10 सितंबर । चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड-डडवाना में आज 10 हरियाणा बटालियन, कुरुक्षेत्र से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह ने दौरा किया। महाविद्यालय कैम्पस में कालेज प्रशासन एवं एन. सी. सी. कैडेटस द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। एन. सी. सी. कैडेटस को प्रेरित करते हुए उन्होने एन. सी. सी. के विभिन्न लाभ
बताए जिनमें चरित्र विकास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता में वृद्धि और सरकारी व निजी नौकरियों में प्राथमिकता शामिल है, इसके अलावा, कुछ छात्रवृत्ति और खेल/साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी मिलता है उन्होने बताया कि किस तरह से एन. सी. सी. के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में लाभ उठाया जा सकता है जैसे एस. एस. बी. में बगैर लिखित परीक्षा
पास करके सीधे तौर पर प्रवेश कर सकते है। उन्होनें कैडेटस को विभिन्न कैंपों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा। महाविद्यालय कि प्रधानाचार्या डा. संगीता शर्मा ने भी कैडेटस को प्रेरित किया और कहा कि एन. सी. सी. के साथ-साथ वह अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई पर भी पूर्ण रुप से ध्यान दें। कमांडिंग ऑफिसर ने एन. सी. सी. कमरे का भी निरक्षण
किया जिससे वह बहुत प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान कैडेटस ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। एन. सी. सी. सी. टी. ओ. वरखा खैची भी इस दौरान उपस्थित रही।

