ढांड, 11 सितंबर । कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि आगामी 14 सितंबर दिन रविवार को, सुबह 10 बजे नई अनाज मंडी, ढांड में एक महत्वपूर्ण जनसभा न्याय-अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला शिरकत करेंगे। कार्यक्रम
के आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड आज नई अनाज मंडी ढांड में कांग्रेस कार्यालय में बातचीत कर रहे थे। रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि यह सम्मेलन हरियाणा की जमीनी समस्याओं, संविधानिक अधिकारों की रक्षा, किसानों, मज़दूरों व युवाओं की आवाज को मजबूती देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा
हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने जनता को केवल वादे दिए, पर हकीकत में हर वर्ग को ठगा है। किसान आज भी अपनी फसल के दाम के लिए सडक़ों पर है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। यह सरकार सिर्फ़ जुमलों की सरकार बन कर रह गई है। जनता को अब
बदलाव चाहिए, और वह बदलाव कांग्रेस लेकर आएगी- न्याय, अधिकार और सम्मान के साथ। जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के मुद्दों को सही मायनों में उठाती है और उनका समाधान खोजती है। न्याय-अधिकार सम्मेलन एक जनसरोकार मंच बनता जा रहा है, जहां जनता अपनी बात खुलकर रख
रही है और कांग्रेस नेतृत्व उसे आगे ले जाने का वादा कर रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण जन, किसान, युवा और महिलाएं उपस्थित होगी और सम्मेलन को लेकर हर
वर्ग के लोगों में भारी जोश है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं सहित आमजनमानस को 14 सितंबर को ढांड मंडी में हानेे वाले सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की और इस दौरान ग्रामीणों, कार्यकत्र्ताओं व युवाओं ने जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

