ढांड : कालेज प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा व स्टाफगण नवप्रवेशित छात्राओं के साथ
छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सामाजिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों से परिचित करवाया
ढांड, 4 अगस्त । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सामाजिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों से परिचित कराना था। सरकारी अस्पताल कैथल से डॉ. विनय ने छात्राओं को आत्मविकास, लक्ष्य निर्धारण एवं सकारात्मक सोच पर आधारित मोटिवेशनल व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण
करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर ईश्वर सिंह कन्या महावियालय अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर अनु धुन्ना ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों की समय-सारणी की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सोनिया ने किया। एनसीसी प्रभारी बरखा रानी ने एन.सी.सी. की गतिविधियों एवं छात्राओं के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। वहीं, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. कमलेश ने
एन.एस.एस. की समाजसेवी गतिविधियों से छात्राओं को अवगत कराया। संगीत विभाग से डॉ. सुनीता गुप्ता ने महाविद्यालय की सभी संचालित कमेटियों (समितियों ) के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय का पूरा दौरा करवाया गया, जिससे वे सभी विभागों, पुस्तकालय, प्रशासनिक कक्ष, प्रयोगशालाओं एवं अन्य सुविधाओं से भलीभांति परिचित हो सकें। इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली को समझाना तथा उनके संपूर्ण शैक्षणिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु सहयोग
प्रदान करना था। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों ने भी छात्राओं को अपने-अपने विषयों की उपयोगिता, अध्ययन पद्धति एवं उपलब्ध संसाधनों के विषय में जानकारी दी। प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समग्र विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा सभी प्राध्यापकों और छात्राओं का आभार प्रकट किया। इसी अवसर पर छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य गीत संगीत प्रस्तुत किए गए एवं छात्राओं द्वारा अपने
अनुभव में प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा यह हमारे लिए गौरव का पल है इस महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करके राष्ट्रीय निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे एवं समाज के एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. अनीता चौहान, अनिता भाटिया , डॉ. मीना रानी, सरोज बाला, डॉ. मंजु बाला, डॉ. पुनम, डॉ. निशि तुली, भावना, डॉ. अनीता सांगवाल आदि प्राध्यापिकाये उपस्थित रही।

