कहा : गुंडागर्दी व गैंगस्टरों का आलम आज भाजपा सरकार में फल-फूल रहा
ढांड, 14 सितंबर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड द्वारा आयोजित नई अनाज मंडी ढांड में न्याय अधिकार सम्मेलन में हरियाणा में लचर कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को आड़े हाथोंं लेते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश अपराध का अड्डा बन चुका है। हर रोज व्यापारियों
को फिरौती के फोन आते हैं, हर रोज 2 दर्जन डकैती की घटनाएं हो रही हैं। 10 एससी वर्ग पर हर रोज धक्का हो रहा है, हर रोज 2 दर्जन बेटियों का अपहरण किया जा रहा है। वही शासन जब चौटाला व बीजेपी की सांझी सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी, वही गुंडागर्दी व गैंगस्टरों का आलम आज भाजपा सरकार में फल-फूल रहा है। युवाओं के
साथ आज भाजपा शासन में हो रहे अत्याचार और बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव से पहले युवाओं को नौकरी पर लगाते हैं और चुनाव के बाद सत्ता मिलने पर उन्हें नौकरी से निकाल देते हैं। युवाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है, उनके हकों व अधिकारों के साथ खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि
हरियाणा में क्लास 1 व क्लास 2 की नौकरी दूसरे राज्यों से क्यों भर्ती किए जा रहे हैं? क्या हरियाणा के युवाओं को सिर्फ धोखा और ठगने का ही आपका चाल, चरित व चेहरा है? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा और हरियाणा के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्याय अधिकार सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि
अन्याय के खिलाफ जन-क्रांति है। हरियाणा की जनता के लिए उनके हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। भाजपा का डबल इंजन धोखा अब और बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगों से बाढ़ कुप्रबंधन के लिए माफी मांगें और 15 दिनों में बाढ़ के कारण फसल क्षति पर 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बाढ़ से जान जाने
पर 40 लाख रुपये मुआवजा, एससी-बीसी परिवारों को भी रोजगार हानि पर 50,000 रुपये प्रति परिवार, ट्यूबवेल नुकसान पर 1 लाख रुपये, मवेशी हानि पर 1.5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए व तत्काल प्रभाव से जल निकासी का प्रबंध भी किया जाए।

