ढांड, 19 सितंबर । पूंडरी हल्का विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री
मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को पूरा करने की दिशा में सेवा पखवाड़ा एक अवसर है, जिसे पूरे क्षेत्र में एक जनआंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का ही परिणाम है कि
हरियाणा आज विकास कार्यों में देशभर में नंबर वन है। विकास के साथ-साथ सफाई पर भी सरकार की विशेष प्राथमिकता है और पूंडरी क्षेत्र इसे साकार करने में पीछे नहीं रहेगा। विधायक जांबा ने गांव पबनावा कैथल कुरुक्षेत्र मार्ग और नेशनल हाईवे 152-डी पर सडक़ किनारे उगी घास की खुद निगरानी कर सफाई करवाई। इस अभियान में ट्रैक्टरों
और अन्य संसाधनों की मदद से पूरी सडक़ के किनारे की सफाई की गई। उन्होंने खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्य को दिशा दी और टीम के साथ मिलकर श्रमिकों का हौसला बढ़ाया। जांबा ने कहा कि सफाई केवल दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। ये हर नागरिक का कर्तव्य है। जब सडक़ किनारे कचरा और झाडिय़ां हटती हैं तो न केवल राहगीरों को सुविधा
मिलती है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी कम होता है। मैंने हमेशा कोशिश की है कि जनता को यह अहसास हो कि उनका विधायक केवल आदेश देने वाला नहीं, बल्कि उनके साथ मिलकर काम करने वाला साथी है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत यह अभियान लगातार 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। मेरे लिए यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं,
बल्कि व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। यदि एक विधायक खुद नालों और सडक़ों पर उतरकर सफाई कर सकता है, तो क्षेत्र के हर नागरिक को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हम सबकी सहभागिता से ही पूंडरी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ विधायक निजी सचिव डा. बलविंद्र महैला संगरौली, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि ईश्वर साकरा, राजकुमार, रामकुमार बंदराणा, रामपाल कौल, ईश्म सिंह, बलवान आदि मौजूद थे।
जनसेवा का असली रूप ही स्वच्छता अभियान
सफाई अभियान देख मौके पर मौजूद सतपाल पबनावा, रवि पबनावा, ईश्वर सिंह, ओमप्रकाश पबनावा, रामपाल आदि ने कहा कि विधायक सतपाल जांबा की पहचान ही काम करने वाले नेता की है। उन्होंने कहा कि कई बार वे खुद गंदे नालों में उतरकर सफाई कर चुके हैं, जो अन्य नेताओं के लिए उदाहरण है व जनसेवा का असली रूप ही स्वच्छता अभियान है।
लोगों का मानना है कि उनका यह रवैया जनता के बीच विश्वास पैदा करता है कि उनका जनप्रतिनिधि केवल वादों तक सीमित नहीं, बल्कि काम करके दिखाने में यकीन रखता है।

