ढांड, 20 सितंबर : पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक सतपाल जांबा रविवार, 21 सितंबर को हलके के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और
क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी देते हुए विधायक के निजी सचिव डॉ. बलविंद्र मैहला संगरौली ने कहा कि विकास कार्यों को तेज गति देेने का कार्यक्रम गांव जांबा में सुबह 8 बजे गली निर्माण (लागत 7 लाख),गांव फतेहपुर सुबह 8:30 बजे 50
फुटा रोड (लागत लगभग 68 लाख), गांव रमाणा रमाणी सुबह 9 बजे गुरु ब्रह्मानंद कम्युनिटी सेंटर (लागत 10 लाख), गांव डीग सुबह 9:30 बजे गली निर्माण (लागत 6 लाख), गांव डूलयानी सुबह 10 बजे नाला निर्माण (लागत 12 लाख), गांव ढांड सुबह 10:30 बजे खेड़ावाली व गुर्जर चौपाल की मरम्मत (लागत 10 लाख) गांव सोलूमाजरा सुबह 11 बजे
गली निर्माण (लागत 10 लाख), गांव जडौला सुबह 11:30 बजे शेड कम्युनिटी सेंटर, अरनैचा रोड (लागत 5.75 लाख) व गांव फरल दोपहर 12 बजे अंबेडकर भवन (लागत 9.59 लाख) शामिल है। इन सभी विकास कार्यों की कुल अनुमानित लागत लगभग 1.48 करोड़ है। डॉ. बलविंद्र मैहला ने यह सभी कार्य क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए
करवाए जा रहे हैं। विधायक सतपाल जांबा हमेशा से ही ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और विकास को प्राथमिकता देते हैं। उनका प्रयास है कि हल्के का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों,
भाजपा पदाधिकारियों, पंचायत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर पहुंचकर इन शुभारंभ समारोहों में भाग लें और क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

