कहा : जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का दूध शिशु को पिलाना जरूरी
ढांड, 4 अगस्त । गांव सलीमपुर मदूद में आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर संतरो देवी ने महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि 6 माह तक केवल शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए। मां केदूध में सभी पोषक तत्व पाए जाते है, इसलिए जन्म के बाद बच्चे को सिर्फ मां का पहला गाढ़ा दूध ही पिलाए। जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का दूध शिशु को पिलाना जरूरी है। जिसमें बच्चे को पोषण और रोगों से प्रतिरोधन क्षमता मिलती है। मां के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। संतरो देवी
ने कहा कि 6 माह तक दूध ही पिलाएं, अन्य ऊपरी आहार न दे, मां के दूध में से बच्चे को सभी पोषण मिल जाता है और 6 माह के बाद मां का दूध और साथ में ऊपरी आहार देना शुरू कर दें। बैठक में महिला पंच डिंपल, पूजा, आंगनवाड़ी पिंकी, हैल्पर कमलेश, उषा, ग्रप प्रधान मधु, सुनीता, ओमी, कौशल्या, सुमन, अंजू, मीना, महिंद्रों सहित कई महिलाओं ने भाग लिया

