Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगुरुकुल ऑफ़ एक्सीलेंस पबनावा में नवरात्री पर्व पर योग एवं प्राणायाम शिविर...

गुरुकुल ऑफ़ एक्सीलेंस पबनावा में नवरात्री पर्व पर योग एवं प्राणायाम शिविर आज से : बलिंद्र आर्य

ढांड, 21 सितंबर। गुरुकुल ऑफ़ एक्सीलेंस पबनावा में नवरात्रों के शुभ अवसर पर योग एवं प्राणायाम का शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरुकुल के चेयरमैन बलिंद्र आर्य ने कहा कि इस योग शिविर में स्वामी संपूर्णआनंद सरस्वती जी 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक योग एवं प्राणायाम करवाएंगे। इस योग शिविर का समय सुबह 5

बजे से 7 बजकर 30 मिंट तक व शाम को 4 बजे से 6 बजकर 30 मिंट तक रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरुकुल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों के अलावा अन्य दूसरे स्कूल के बच्चे भी इस योग शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं और इसके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति इस शिविर में आ सकता है। बलिंद्र आर्य ने कहा कि आज हमारा शरीर बीमारियों से

ग्रस्त होता जा रहा है जिसकी वजह है कि आज का जो हमारा खान-पान है वह बिल्कुल खराब होता जा रहा है। फसलों व सब्जियों में अधिक कीटनाशक दवाइयां का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण हम बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। इसलिए हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं प्राणायाम के द्वारा बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

उन्होंने स्कूलों स्कूली बच्चों के अलावा अन्य ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस योग शिविर का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments