Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलविधायक सतपाल जांबा ने किया विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास

विधायक सतपाल जांबा ने किया विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास

ढांड, 21 सितंबर । विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि पूंडरी हलके में करोड़ों रुपये से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि हमारा हलका विकास की दृष्टिगत चमक उठे। गलियां, नालियां, चौपालों, सामुदायिक केंद्र के साथ-साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जा रही है।

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक सतपाल जाम्बा ने गांव ढांड के खेड़े वाली चौपाल के कार्यों के लिए 7 लाख की ग्रांट का उद्घाटन किया व गुर्जर चौपाल के पेंट के लिए 3 लाख दिए। इसके साथ गांव सोलूमाजरा, जडौला, फरल सहित विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के शिलान्यास किया । गांव

ढांड में पहुंचने पर विधायक सतपाल जांबा का ढांड सरपंच प्रतिनिधि राजबीर सिंह नंबरदार, महेंद्र सिंह बाली व ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक सतपाल जांबा ने गांव जांबा में 7 लाख रुपये बनने वाली गली, फतेहपुर में 68 लाख रुपये की लागत से 50 फुटा रोड, रमाणा-रमाणी में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गुरु ब्रह्मानंद कम्युनिटी सेंटर, डीग में

6 लाख रुपये से बनाई जाने वाली गली, डुलियाणा में 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले, , सोलुमाजरा में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली, गांव जडौला 5 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि से अनरैचा रोड पर सामुदायिक भवन तथा गांव फरल में 9 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि से अंबेडकर भवन के कार्य का शिलान्यास

किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने पर लोगों को काफी लाभ होगा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश व प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अब भारत देश की पहचान पूरे विश्व में अलग है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को सशक्त, समृद्ध और आर्थिक रूप से मजबूत

बनाने के लिए नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं। 25 सितंबर को दीन दयाल लक्ष्मी लाडो योजना शुरू होगी और एप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद महिलाओं को 2100 रुपये डीबीटी के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा। युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अनेक योजनाएं

क्रियान्वित की जा रही है, जिसका लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक सीधे पहुंच रहा है। इस मौके पर विधायक के निजी सचिव डॉ. बलविंद्र मैहला संगरौली, पूर्व सरपंच पवन कसाना, वेदप्रकाशख् विक्रम सिंह, बलकार सिंह, राजबीर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments