Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगुरुकुल ऑफ एक्सीलेंस पबनावा में चल रहा योग एवं आयुर्वेद शिविर बना...

गुरुकुल ऑफ एक्सीलेंस पबनावा में चल रहा योग एवं आयुर्वेद शिविर बना स्वास्थ्य का केंद्र

ढांड, 25 सितंबर । गुरुकुल ऑफ़ एक्सीलेंस, पबनावा में आयोजित 10 दिवसीय योग एवं आयुर्वेद शिविर में सैकड़ों ग्रामीण और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। शिविर में योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति के उपाय सिखाए जा रहे हैं। प्रात:काल और सायंकाल चल रहे योग सत्रों में प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, और

अनुलोम-विलोम जैसे अभ्यास कराए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से पबनावा गांव सहित आसपास के गांवों की माता-बहनों और बुजुर्गों को घुटनों के दर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल, नस ब्लॉकेज जैसी समस्याओं से राहत मिल रही है। स्वामी संपूर्णानंद द्वारा शिविर में योग के गुर सिखाए जा रहे हैं और लोगों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया

जा रहा है। ग्रामीणों में योग के प्रति जागरूकता और भागीदारी में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। गुरुकुल अध्यक्ष बलिंदर आर्य ने जानकारी दी कि शिविर 1 अक्तूबर तक चलेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेकर जीवन को रोगमुक्त बनाने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता की एक नई लहर

प्रारंभ हो चुकी है, जो आने वाले समय में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर रोकथाम में सहायक सिद्ध हो सकती है। शिविर के दौरान बलजीत आर्य, संजीव बोदला, डॉ. महेन्द्र, रघुवीर प्रधान, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यार्थियों में भी योग के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments