ढांड, 25 सितंबर । भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला को हरियाणा सरकार द्वारा ढांड मार्केट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर विजेंद्र मैहला की नियुक्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और मंडी के आढ़तियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से बधाई दी। ढांड मार्कीट
कमेटी का चेयरमैन बनने के बाद विजेंद्र मैहला ने नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर मीडिया से बातचीत में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, वर्तमान जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी और भाजपा हाईकमान का आभार जताया। कमेटी चेयरमैन मैहला ने भाजपा नेता अशोक
गुर्जर के प्रतिष्ठान पर जाकर अशोक गुर्जर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। उनके साथ ढांड मार्कीट कमेटी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन जय सिंह सोलूमाजरा व अन्य भी मौजूद थे। चेयरमैन मैहला ने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा करना
मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। विजेंद्र मैहला ने कहा कि ढांड मंडी में धान खरीद की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना नायब सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, और किसी को भी अनावश्यक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। नायब सरकार पूरी तरह किसान हितैषी है। मंडी में किसी प्रकार की
लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम में ढिलाई बरतते हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। विजेंद्र मैहला ने कहा कि वे जल्द ही मंडी का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करेंगे और किसी भी तरह की कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि ढांड मंडी को एक आदर्श मंडी के रूप में स्थापित किया जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
विजेंद्र मैहला की नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और लड्डू बांटे गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैहला जैसे जमीनी नेता को चेयरमैन बनाना सरकार का
सराहनीय कदम है और इससे क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा। यह नियुक्ति न केवल भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के लिए राहत और भरोसे की नई किरण लेकर आई है।

