ढांड, 25 सितंबर : चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के निर्देशन तथा कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सुनीता गुप्ता के मार्गदर्शन और अनु वालिया के सहयोग से संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कुसुम गोरा ने अभिभावकों
और छात्राओं के समक्ष विचार प्रकट किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं के भावनात्मक स्वास्थ्य एवं कल्याण में अभिभावकों की भूमिका विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। डॉ. गोरा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में शिक्षा के साथ-साथ भावनात्मक संतुलन बनाए रखना भी अत्यंत आवश्यक है। यदि अभिभावक अपने बच्चों से नियमित संवाद करें,
उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, तो छात्राएँ आत्मविश्वास से भरकर शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। बैठक में यह भी विचार किया गया कि अभिभावक-शिक्षक के बीच सतत संवाद स्थापित होना चाहिए, ताकि छात्राओं के समग्र विकास में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर अनेक अभिभावकों ने भी अपने
सुझाव प्रस्तुत किए और डॉ सुनीता गुप्ता ने छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, अनुशासन, सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों तथा उनकी भावनात्मक आवश्यकताओं के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इस प्रकार यह अभिभावक-शिक्षक बैठक छात्राओं
के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुई। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अभिभावकों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम होते रहे।

