ढांड, 6 अगस्त । चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण की है। एम.कॉम. की छात्रा प्राची ने वाणिज्य विषय में तथा मनप्रीत ने एम.ए. अंग्रेज़ी विषय में वर्ष 2022-24 सत्र के अंतर्गत आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने दोनों छात्राओं को कॉलेज परिसर में सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता, विभागीय सहयोग और छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सम्मान प्राप्त करने के उपरांत दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय
महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ. नीशि तुली, डॉ. मीना रानी, असिस्टेंट प्रो. भावना, डॉ. अनीता सांगवाल एवं अंग्रेज़ी विभाग से डॉ. पूनम कैरो व विभाग की अन्य अध्यापकों को इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा चुनौतीपूर्ण अवश्य थी, परंतु महाविद्यालय में प्राप्त मार्गदर्शन एवं सिलेबस के अनुसार की गई पढ़ाई ने इसे
आसान बना दिया। उन्होंने अपने विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सही दिशा में मेहनत से किसी भी कठिन परीक्षा को पार किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि निश्चित ही महाविद्यालय की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

