ढांड, 26 सितंबर । थाना ढांड क्षेत्र से एक घर से मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस पुलिस के एचसी दिलावर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पबनावा निवासी राहुल को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पबनावा निवासी गौरव की शिकायत अनुसार 20 अगस्त की रात को उसके घर से
3 मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये की नकदी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी राहुल को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

