अशोक गुर्जर ने अधिकारियों को पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और किसानों को एमएसपी मूल्य दिलाने को लेकर निर्देश दिए
ढांड, 29 सितंबर । भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने आज ढांड अनाज मंडी में धान की खरीद प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मंडी परिसर में सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अशोक गुर्जर ने अपने इस दौरे के दौरान प्रशासनिक
अधिकारियों, किसानों, आढ़तियों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनके सुझाव और अनुभवों को सुना और उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने मंडी में पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और किसानों को उनकी उपज का एमएसपी मूल्य दिलाने को लेकर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए। किसानों और व्यापारियों ने नायब सरकार की नीतियों
और योजनाओं की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस बार खरीद प्रक्रिया में पहले से बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही है। अशोक गुर्जर ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। सरकार व प्रशासन किसानों के साथ है और उनका हित सर्वोपरि है।
नायब सरकार किसानों के हितों को लेकर सजग है और खेत से लेकर मंडी तक की व्यवस्था को पारदर्शी व किसान हितैषी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। किसानों की धान का एक-एक दाना नायब सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। धान खरीद में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। भाजपा
नेता अशोक गुर्जर ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के दौरान किसानों को पर्ची जारी करने, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और तोल में पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही गई। साथ ही मंडी परिसर की साफ-सफाई, ट्रॉली की सुचारू आवाजाही और किसानों की सुविधा हेतु बैठने व पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं पर भी ध्यान देने के
निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि इस बार मंडी में समय पर तुलाई हो रही है और भुगतान प्रक्रिया भी तेज है, जिससे वे संतुष्ट हैं। वहीं, आढ़तियों ने प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा की और आग्रह किया कि इसी तरह की व्यवस्था आगे भी बनी रहे। इस निरीक्षण के दौरान ढांड मार्केट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला जडौला, वाइस चेयरमैन
जय सिंह सोलुमाजरा, बीडीपीओ जगजीत सिंह, मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी देवेंद्र मोर,फूड सप्लाई इंस्पेक्टर नीरज समेत कई प्रशासनिक अधिकारी सहित मंडी आढ़ती व किसान उपस्थित रहे। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने मंडी में खरीद व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

