Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलहुड्डा और राव की जोड़ी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करेगी...

हुड्डा और राव की जोड़ी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करेगी : सुल्तान जडौला

ढांड, 30 सितंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने एवं राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और

राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति से हरियाणा कांग्रेस को एक नई दिशा और धार मिलेगी और आने वाले समय में यह जोड़ी हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाऐगी। नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि राजनीतिक अनुभव और जनआंदोलनों का नेतृत्व भूपेंद्र

सिंह हुड्डा न केवल हरियाणा के सबसे अनुभवी नेता है, बल्कि किसान आंदोलन, बेरोजगारी, शिक्षा और विकास जैसे मुद्दों पर उनकी पकड़ मजबूत रही है। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का संगठनात्मक कौशल और जनसंपर्क भी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगा। सडक़ से लेकर सदन तक संघर्ष का संकल्प कांग्रेस हरियाणा

के सीएम हुड्डा निरंतर बखूभी निभाते आ रहे है। जनता की आवाज को सडक़ से लेकर सदन तक हुड्डा पूरे जोर-शोर से बुलंद कर रहे है। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडोला ने कहा कि हुड्डा और राव की जोड़ी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करेगी। दोनों ही नेता राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे एमएसपी की गारंटी, बेरोजगारी, किसानों के बकाया भुगतान और गिरती कानून

व्यवस्था को पूरे जोर-शोर से उठाते आ रहे है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे। हुड्डा की अगुवाई में विपक्ष न सिर्फ सशक्त भूमिका निभाएगा, बल्कि जनहित के मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments