ढांड, 6 अगस्त । चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना में प्राचार्या डॉ संगीता शर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में डॉ. मनोज कुमार भाम्बू, प्राचार्य, डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, कैथल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और छात्राओं को वाणिज्य व अर्थशास्त्र में करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भाम्बू ने छात्राओ को बताया कि वाणिज्य व अर्थशास्त्र में करियर बनाने के लिए कई
विकल्प हैं, जैसे कि सरकारी सेवाएं, बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों में नौकरी, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में अवसर। उन्होंने सी.ए, सी.एस, सी.एम.ए के बारे में छात्राओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्राओं को अपने कौशल और रुचियों के अनुसार करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान के बाद एक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछे और डॉ. भाम्बू ने उनके प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। इस अवसर पर वाणिज्य
विभागअध्यक्ष डॉ. निशि ने भी छात्राओं को करियर काउंसलिंग के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनु ने इस कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया । इसमें लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने इस व्याख्यान में भाग लिया और अपने करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डॉ. मीना, प्रो. अनु, प्रो. भावना, डॉ.अनीता व अंजू उपस्थित रही ।

