Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलढांड थाना प्रभारी रेखा देवी ने पुलिस टीम के साथ संभाली जाम...

ढांड थाना प्रभारी रेखा देवी ने पुलिस टीम के साथ संभाली जाम की कमान

ढांड, 23 अक्तूबर । भैया दूज के पर्व और धान के सीजन की रौनक के चलते कस्बे के पंचमुखी चौक पर आज वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि चौक से गुजरने वाले दोनों ओर के रास्तों पर दोपहिया और चौपहिया वाहन घंटों तक रेंगते नजर आए। यातायात अवरूद्ध होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के

अनुसार, सुबह से ही धान लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और मंडी की ओर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया। इस दौरान त्योहार पर बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों की भीड़ ने यातायात व्यवस्था को और प्रभावित कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही थाना ढांड की प्रभारी रेखा देवी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं

और खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने चौक पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए जाम में फंसे वाहनों को व्यवस्थित रूप से निकालने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए वाहनों को एक-एक करके निकालना शुरू किया। कुछ ही समय में स्थिति नियंत्रण में आ गई और सडक़ पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया। प्रभारी

रेखा देवी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि त्योहारों और मंडी सीजन में सभी वाहन चालक धैर्य बनाए रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें, ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति न बने। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने कहा कि पुलिस के सक्रिय हस्तक्षेप से बड़ी राहत मिली, अन्यथा कई घंटे

तक चौक पर अफरा-तफरी बनी रहती। इस मौके पर एसआई जोगिंद्र, एएसआई भान, एचसी प्रिंस, श्याम लाल, पीएसआई गगनदीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments