कहा : पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा में तत्पर
कैथल, 24 अगस्त (अनिल सैनी): बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए ढांड थाना प्रभारी एसआई रेखा रानी जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस गांवों, कस्बों, सार्वजनिक स्थानों और शिक्षण संस्थानों में जाकर लोगों को विस्तारपूर्वक यह समझा रही है कि किस तरह से साइबर अपराधी और ठग भोले-भाले नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं। ढांड थाने में बातचीत करते हुए ढांड थाना
प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि आजकल के अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों के बैंक खातों, ओटीपी, सोशल मीडिया, और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनजान कॉल्स, संदिग्ध लिंक, नकली एप्स और लालच देने वाले मैसेजेस से सतर्क रहना जरूरी है। इस मुहिम में सिर्फ साइबर अपराध ही
नहीं, बल्कि सडक़ सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी जानकारी दी जा रही है। आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और शराब पीकर वाहन न चलाने की भी सलाह दी जा रही है। थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि पुलिस की इस मुहिम का असर दिखने लगा है। कई स्थानों पर नागरिकों ने पुलिस को समय रहते संदिग्ध
गतिविधियों की जानकारी दी, जिससे संभावित अपराध टल सके। रेखा रानी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ठगी होती है, तो बिना समय गंवाए नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। इससे अपराधियों तक जल्द पहुंचने में मदद मिलती है। थाना प्रभारी रेखा रानी ने स्पष्ट किया कि पुलिस हर समय जनता की सेवा और
सुरक्षा में तत्पर है। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में यह जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि अपराधियों की हर साजिश को नाकाम किया जा सके। पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है।

