कैथल । ध्रूव पब्लिक स्कूल फतेहपुर में दो दिवसीय सीबीएसई इन-हाउस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण एडोलसेंट एजुकेशन प्रोग्राम तथा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क विषय पर आधारित था। इस प्रशिक्षण का संचालन पूजा शर्मा टीओटी, कुरुक्षेत्र द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया
और और नवीन शैक्षिक नीतियों व शिक्षण विधियों की गहराई से जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीन ढिल्लों ने पूजा शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाफ सदस्यों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

