Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलपूरा विश्व भारत की योग और साधना विद्या का मान रहा लोहा...

पूरा विश्व भारत की योग और साधना विद्या का मान रहा लोहा : एसडीएम अजय सिंह

नियमित योगाभ्यास करने से शरीर व दिमाग होता है तंदरूस्त:-एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह

गुहला चीका, सीवन, ढांड, राजौंद खंड में मनाया गया 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

गुहला चीका, सीवन, ढांड, राजौंद, 21 जून। जिला में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग के तहत जिला के सभी खंडों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुहला चीका अनाज मंडी, राजौंद अनाज मंडी, ढांड में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सीवन खंड में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साधकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और योग क्रियाएं की। गुहला में एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह, राजौंद में एसडीएम अजय कुमार, सीवन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन तथा ढांड में तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से शरीर व दिमाग तंदुरुस्त होता है तथा मन को शांति मिलती है। हम योग को अपनाकर एक संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते हैं। आज दुनिया के सभी वर्ग जिस योग को जीवन का आधार मान रहे हैं। योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दी गई प्राचीन विद्या है, जिसे अपनाकर मनुष्य  अपने जीवन को सुखमय बना सकता है। इसी के फलस्वरूप अब संसार के विभित्र हिस्सों से साधक योग साधना सीखने के लिए भारत में आते हैं। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगमय हो रहा है।

राजौंद मंडी में एसडीएम अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व भारत की योग और साधना विद्या का लोहा मानता है। विदेशों में योग को सीखने की इच्छा जाग गई है। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने सत्यार्थ प्रकाश में लिखा है कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और आज दुनिया भी इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि योग से शरीर स्वस्थ होता है।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन ने सीवन में आयोजित योग कार्यक्रम में यौगिक क्रियाएं करने के उपरांत कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग करने से जहां रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ती है, वहीं शरीर में स्फूर्ति रहती है।

ढांड में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में कैथल तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि तन, मन और आत्मा को जोड़ने की प्राचीन भारतीय जीवन शैली है। यह हमें एक स्वस्थ, संतुलित एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने में मदद करती है।

इस अवसर पर गुहला कार्यक्रम में डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, नायब तहसीलदार बंसीलाल, डॉ. विक्रमजीत सिंह, मार्किट कमेटी सचिव सतबीर राविश, एसडीओ इंद्रराज पंवार, डां एश्वर्या, योग सहायक सुखदेव, संदीप व रवि, विनोद, निशा, सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, पीटीआई आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments