Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, लूला बोले- मिलेगा जवाब

ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, लूला बोले- मिलेगा जवाब

वाशिंगटन, 10 जुलाई (वेब वार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने अपने नवीनतम टैरिफ लेटर में इस योजना की घोषणा की, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस घोषणा के बाद ब्राजीलियाई राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी ‘आर्थिक प्रतिशोध’ की चेतावनी दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने ब्राजील पर अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर “हमले” करने और पूर्व ब्राजीलियाई राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ “विच हंटिंग” का आरोप लगाया। जेयर बोल्सोनारो पर 2022 के चुनाव को पलटने की साजिश में कथित भूमिका के लिए मुकदमा चल रहा है।

ब्राजीलियाई राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप के इस वार पर पलटवार किया। उन्होंने ‘आर्थिक प्रतिशोध’ का जिक्र कर कहा कि ब्राजील पर टैरिफ बढ़ाने पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी, और उन्होंने देश की न्यायिक व्यवस्था में किसी भी तरह के हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी। इस हफ्ते की शुरुआत में बोल्सोनारो के मुकदमे को लेकर भी ट्रंप और लूला में बहस हुई थी। उस समय, लूला ने कहा था कि ब्राजील किसी के भी “हस्तक्षेप” को स्वीकार नहीं करेगा और “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।” ट्रंप ने इस हफ्ते दुनिया भर के देशों को 22 पत्र भेजे हैं, जिनमें जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जैसे व्यापारिक साझेदार भी शामिल हैं, जिनमें उनके उत्पादों पर नए टैरिफ की

1 अगस्त से लागू होंगे

रूपरेखा दी गई है, जो उनके अनुसार 1 अगस्त से लागू होंगे। इन कदमों से अप्रैल में उनके द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को पुनर्जीवित करने में काफी मदद मिली है, लेकिन वित्तीय बाजारों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद उन्हें स्थगित कर दिया गया था। कई अन्य देशों के विपरीत, पिछले साल अमेरिका ने ब्राजील से खरीदे गए उत्पादों की तुलना में ब्राजील में ज्यादा सामान बेचा था पत्र में, ट्रंप ने 50 प्रतिशत की दर को “मौजूदा शासन के गंभीर अन्याय को सुधारने के लिए जरूरी” बताया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को ब्राजील की डिजिटल व्यापार प्रथाओं की तथाकथित 301 जांच शुरू करने का आदेश देंगे।

ट्रंप ने कहा था

ऐसा कदम एक अधिक स्थापित कानूनी प्रक्रिया की ओर एक बदलाव का संकेत होगा जिसका इस्तेमाल अमेरिका अतीत में टैरिफ लगाने के लिए कर चुका है। अपने पहले कार्यकाल में, ट्रंप ने ब्राजील की ओर से टेक कंपनियों पर कर लगाने का विचार करने पर भी ऐसा ही कदम उठाया था। इस हफ्ते की शुरुआत में, ट्रंप ने बोल्सोनारो के अभियोजन की तुलना उन कानूनी मामलों से की थी जिनका सामना उन्होंने इसी तरह किया है। ट्रंप ने कहा था, “यह एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर हमले से ज्यादा या कम कुछ नहीं है – जिसके बारे में मैं बहुत कुछ जानता हूं!” जवाब में, बोल्सोनारो ने अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

ट्रंप ने हाल ही में रियो डी जेनेरियो

ट्रंप ने हाल ही में रियो डी जेनेरियो में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की भी आलोचना की थी, जहां विकासशील देशों के समूह की रविवार को बैठक हुई थी। ट्रंप ने इस समूह, जिसमें ब्राजील भी शामिल है, को “अमेरिका-विरोधी” बताया और कहा कि इन देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। राष्ट्रपति लूला ने सोमवार को ट्रंप की सोशल मीडिया धमकियों पर पलटवार किया। लूला ने कहा, “उन्हें यह जानना होगा कि दुनिया बदल गई है। हमें कोई सम्राट नहीं चाहिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments