कैथल । जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी नसीब सैनी ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के आदेशानुसार एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा दो अक्तूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को शिमला, ट्योंठा, बरोट, नागल, नीमवाला, चौशाला, भागल
व चीका, 20 सितंबर को पिंजुपूरा, बरसाना, बंदराना, फिरोजपुर, किछाना, कैलरम, पाई व भाणा, 22 सितंबर को किठाना, हजवाना, जाजनपुर, डोहर, कोटड़ा, बजीरनगर, क्योडक व पाड़ला, 23 सितंबर को कसान, बाकल, जडौला, कवारतन, सेरधा, मटौर, 24 सितंबर को म्योली, डीग, सलेमपुर मदुद, प्रभावत, सौंगल, कलासर, 25 सितंबर को
रावणहेड़ा, फतेहपुर, डडवाना, भुन्ना, माजरा नंदकरण, बड़सिकरी कलां, 26 सितंबर को पिलनी, खेड़ी सिकंदर, चंदलाना, खरकड़ा, रेहड़ा माजरा, बड़सिकरी खुर्द, 27 सितंबर को पाई गेट पूंडरी, डुलियाणी, साकरा, बलबेहड़ा, बीरबांगड़ा, 29 सितंबर को रसुलपुर, मुन्नारेहड़ी, साकरा खेड़ी, हरीगढ़ किंगन, नरवल, लांबा खेड़ी, 30 सितंबर को
बेगपुर, दुसैन, आहूं, खुशहाल माजरा, फरीबाद, कुराड़, एक अक्तूबर को रिवाड़ जागीर, बुच्ची, संगरौली, खराल, खुरड़ा, दुब्बल, खानपुर, अहमदपुर, धेरडू, टटियाणा, संदल खेड़ी, सिणंद आदि गांवों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

