पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 से 16 वर्ष तक के किशाेरों का किया जाएगा टीकाकरण
कैथल, 23 जून। सिविल सर्जन डा. रेणू चावला ने बताया कि गर्भवती व बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह 23 जून से 28 जून तक चलाया जाएगा। इसमें जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 से 16 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत हाई रिस्क एरिया, झुग्गी बस्ती, अर्बन स्लम, भठठों पर स्पेशल टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों व गर्भवती महिलाओं में 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए
यह टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में काफी गर्भवती महिलाएं व बच्चों को जरूरी टीके नहीं लग पाते। इससे वह खसरा, टी.बी, पोलियो, गल घोटू, काली खांसी, टिटनेस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस यानी डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा, जापानी एन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण जिला कैथल की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे अपने नन्हे मुन्ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करें।

