कैथल, 11 जुलाई। सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कहा कि आंखे हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हैं। आंखों का दान महादान भी है। यदि एक व्यक्ति अपनी आंखें दान करता है तो वह आगे दो व्यक्तियों के जीवन को रोशन कर सकता है। सभी को मृत्यु उपरांत अपनी आंखें दान करनी चाहिए।
सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कहा
सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में उज्ज्वल दृष्टि अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत आमजन को संबोधित कर रही थी। इससे पहले गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में आयोजित उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का लाइव कार्यक्रम देखा व सुना गया। डॉ. रेणू चावला ने कहा कि डॉक्टरों की टीम द्वारा 15 दिन पहले ही स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। जिला कैथल को 6 हजार चश्मे अलॉट हुए हैं। स्क्रीनिंग के अंतर्गत जिस भी व्यक्ति को चश्मे की जरूरत होगी, उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा। स्कूली बच्चों के आंखों की भी जांच की जा रही है और इसी आधार पर उनको भी फ्री में चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें
हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य बना सके। नागरिक अस्पताल में एक विशेष मशीन के माध्यम से बिना टांकें के आंखों का आप्रेशन किया जाता है, हर वर्ग के लिए यह फ्री में है। छोटे बच्चों की शुरूआत से ही आंखें चैक की जाती है, ताकि उन्हें बाद में कोई परेशानी का सामना न करना पड़ सके। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपनी आंखें जरूर चैक करवाएं और डाक्टरों की सलाह अनुसार ही ऑपरेशन बताया जाता है तो उसे समय पर करवाएं। मोतिया होेने पर यदि लंबे समय तक इलाज न करवाएं तो ऑपरेशन मुश्किल हो जाता है। कार्यक्रम के दिन आज ही लगभग 100 व्यक्तियों को चश्में प्रदान किए गए। सेक्टर 20 निवासी प्रेमलता ने गत 5 जुलाई को अपनी आंखें दान करवाई थी, जिसके अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कार्यक्रम में परिवार के सदस्य आशीष सिंगला को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इस मौके पर पीएमओ डॉ. दिनेश कंसल, डॉ. अजय शेर, डॉ. दिया प्रताप सिंह, डॉ. कविता गोयल, डॉ. सरोज नीरूबाला, सुनीता, सतीश के अलावा अन्य संबंधित अस्पताल स्टाफ मौजूद रह

