कैथल, 23 जून। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का 13वां बैच सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली में शुरू हुआ। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और 379 प्रतिभागियों को संबोधित किया। यह जानकारी चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बैच में उत्तर प्रदेश से 111, मध्य प्रदेश से 128, नागालैंड से 67, मेघालय से 66 तथा चंडीगढ़ से 7 बीएलओ शामिल रहे। पिछले तीन महीनों में नई दिल्ली में ईसीआई द्वारा 5,000 से अधिक बीएलओ/बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार अपने संबोधन में कहा कि किसी भी लोकतंत्र में कानून से ज्यादा पारदर्शी कुछ नहीं हो सकता और भारत में चुनाव कानून के मुताबिक होते हैं। उन्होंने बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्र स्तरीय सत्यापन के दौरान मतदाताओं को भी विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराने के लिए प्रोत्साहित किया। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को मतदाता पंजीकरण, फॉर्म प्रबंधन और चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में गहराई से समझाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें प्रतिभागियों को आईटी उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा। साथ ही मॉक पोल सहित ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी ज्ञान भी दिया जाएगा।

