Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु और कई दिग्गज नेता ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचे

नई दिल्ली, 16 अगस्त । भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की
पुण्यतिथि पर आज पूरे देश में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। राजधानी दिल्ली स्थित उनके
स्मारक ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय
मंत्रियों, सांसदों और विपक्षी नेताओं ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने कहा – “विकसित भारत के लिए हमेशा प्रेरित करेंगे अटल जी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर श्रद्धांजलि संदेश देते हुए
लिखा – “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी
पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव
विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी ‘सदैव अटल’ पहुंचीं और वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल
जी के नेतृत्व और दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में नई ऊँचाइयाँ दीं। वे सदैव लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह बोले – “मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा – “पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक
सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मूल्य-आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए
विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। अटल जी ने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी

समझौता नहीं किया, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी। पोखरण परमाणु परीक्षण
और कारगिल विजय उनके साहस और नेतृत्व की मिसाल हैं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया याद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा – “मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपना पूरा जीवन एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प के
साथ समर्पित किया। राष्ट्र उनके इस अभूतपूर्व योगदान को सदैव याद रखेगा।”

जेपी नड्डा ने कहा – “भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा – “असंख्य कार्यकर्ताओं
के प्रेरणास्रोत, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, श्रद्धेय अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी
भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। जनसेवा और राष्ट्रोत्थान के उनके विचार
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगे।”

अन्य नेताओं ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री किरें रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू
सांसद संजय झा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई अन्य नेताओं ने भी स्मारक स्थल
पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि अटल जी

भारतीय राजनीति की ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने सभी दलों को समान सम्मान दिया और लोकतंत्र
की गरिमा को नई पहचान दी।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल जी

25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के
प्रधानमंत्री बने। 1996 में वे 13 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे, 1998 में 13 महीने और 1999 में उन्होंने
अपना कार्यकाल पूरा किया। वे पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल पूरा किया।
अटल जी को उनकी ओजस्वी वाणी, काव्यात्मक शैली और सर्वजन हिताय राजनीति के लिए हमेशा

याद किया जाता है। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
देशभर में श्रद्धांजलि
आज उनकी पुण्यतिथि पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। भाजपा के साथ ही
अन्य दलों के नेताओं ने भी उन्हें नमन किया और कहा कि उनका जीवन और विचार सदैव राष्ट्र
निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments