फरीदाबाद, 23 जुलाई । टेलीग्राम पर टास्क और निवेश के नाम पर साइबर
ठगों ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते
हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी की रकम खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी।
साइबर थाना बल्लभगढ़ ने एक महिला से टेलीग्राम टास्क के नाम पर 2,85,000 रुपये की ठगी के
मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मनीष चुरु, अनिमेष और प्रवीण झुंझुनू
शामिल हैं। महिला को पहले कुछ लाभ देकर भरोसे में लिया गया था। फिर अलग-अलग टास्क के
नाम पर पैसे मंगवाए गए। पूछताछ में सामने आया कि मनीष खाते उपलब्ध करवाता था, जबकि
अन्य आरोपी पैसे को यूएसडीटी क्रिप्टो में बदलते थे। तीनों पढ़े-लिखे हैं और तकनीकी जानकारी का
गलत इस्तेमाल कर रहे थे। अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। वर्क फ्रॉम होम
ऑफर में 1.10 लाख की ठगी साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो
वर्क फ्रॉम होम के झांसे में 1.10 लाख रुपये की ठगी में शामिल था। पीड़ित को व्हाट्सएप मैसेज के
जरिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और टास्क के नाम पर पैसे लिए गए। आरोपी हर्षित जयपुर
निवासी ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था। खाते में 76,000 रुपये की रकम
आई थी। आरोपी बारहवीं पास है और पेट्रोल पंप पर काम करता है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर
तीन दिन की रिमांड पर लिया है। स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 3.50 लाख की ठगी साइबर
थाना बल्लभगढ़ ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 3,50,632 रुपये की ठगी के मामले में तीन
लोगों को पकड़ा है। शिकायत रॉयल हैरिटेज निवासी व्यक्ति ने दी थी। आरोप है कि कोइन्डेक्स
कंपनी के नाम पर उसे निवेश के लिए तैयार किया गया और जब पैसे निकालने की कोशिश की तो
नहीं निकाले जा सके। जांच में सामने आया कि संजय खाताधारक, विरेन्द्र और अरुण ने खाते का
इस्तेमाल किया। खाते में 34,000 रुपये की ठगी की रकम आई थी। कोर्ट ने विरेन्द्र व अरुण को
रिमांड पर और संजय को जेल भेज दिया है।

