Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशसभी पर मां के जैसे प्यार लुटाती थीं वैकुंठवासी गुरुमाता : हरविंदर...

सभी पर मां के जैसे प्यार लुटाती थीं वैकुंठवासी गुरुमाता : हरविंदर कल्याण

श्री सिद्धदाता आश्रम में गुरुमाता अशरफी देवी की पुण्यतिथि पर विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 07 अगस्त । सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता
आश्रम) में गुरुवार को वैकुंठवासी गुरुमाता अशरफी देवी जी की छठवीं पुण्यतिथि पर विशाल
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर

कल्याण भी पहुंचे और गुरुमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुरुमाता जी सभी भक्तों
पर माँ के जैसे ही प्रेम लुटाती थीं, उन्होंने आश्रम निर्माण में भी बहुत योगदान दिया। कल्याण ने
कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम इतना सुन्दर संयोजित है कि इसकी प्रशंसा के लिए शब्द नहीं हैं, यह
वास्तव में बहुत अद्वितीय स्थान है। इस अवसर पर बल्लबगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद

शर्मा ने कहा कि वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अपने माता पिता की याद में इतनी सुंदर
स्मृति स्थल का विकास किया है, ऐसा कहीं अन्यत्र देखने को नहीं मिलता है। फरीदाबाद की मेयर
प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा एवं नरेंद्र गुप्ता, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह,
मेट्रो अस्पताल की वाइस प्रेजिडेंट डॉ सना तारिक व अन्य ने भी गुरुमाता को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आश्रम के अधिपति जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि शास्त्र पुराण माँ की
महिमा का गुणगान करते हैं। स्वामीजी ने भक्तों से कहा कि वह माँ की छठवीं पुण्यतिथि पर अपने
जीवन में प्रेम और करुणा को धारण करने का संकल्प लें। इससे पूर्व सभी ने स्मृति स्थल पर
नवनिर्मित द्वार का भी लोकार्पण किया और माताजी की समाधी पर भी पूजन किया। इस अवसर

पर आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों के सामान्य स्वास्थ्य एवं मोतियाबिंद की
निशुल्क जाँच की गई। भाटिया सेवक समाज द्वारा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन भी किये
जायेंगे। शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल एवं मानव रचना डेंटल कॉलेज के अनुभवी चिकित्सकों ने भी लोगों की जाँच की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments