फरीदाबाद, 14 अगस्त । हत्या के प्रयास के मामले में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले
आरोपी को थाना तिगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस इस मामले में
अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि थाना
तिगांव में ओमबीर निवासी भुआपुर की शिकायत पर रितिक, सौरव, अंकित, प्रिंस व अन्य के विरुद्ध
शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने व गोली मारने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। अपराध
शाखा ऊंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सौरभ (21)
निवासी गांव भुआपुर बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ (20) से पूछताछ में सामने
आया कि उनकी शिकायतकर्ता के साथ पुरानी रंजिश है। शिकायतकर्ता को मारने के लिए उसने
रितिक को एक देसी कट्टा उपलब्ध करवाया था। जिसे वह मेवात से किसी व्यक्ति से सात हजार
रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

