फरीदाबाद, 19 अगस्त । ड्रोन उड़ाने की अफवाह ने गांव फरीदपुर में बवाल खड़ा कर
दिया। अफवाह ने इतना जोर पकड़ा कि ग्रामीणों ने दो युवकों से मारपीट की और उनकी स्कूटी तक
जला दी। दरअसल लिंगायस कॉलेज के दो छात्र, आयुष और उसका साथी (21 वर्ष, बी.ए. छात्र) खाली
पड़ी बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर चढक़र अपने प्रोजेक्ट के लिए मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
इसी दौरान गांव के ही युवक बिट्टू खटाना ने ग्रामीणों में यह अफवाह फैला दिया कि कुछ लोग वहां
से ड्रोन उड़ा रहे हैं। अफवाह फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए और दोनों
छात्रों को पकडक़र उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, छात्रों की स्कूटी को भी आग के
हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने
पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वाले
मुख्य आरोपी बिट्टू खटाना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 50 से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ
मामला दर्ज किया गया है। एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान घटना
की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
अगर किसी को किसी गतिविधि पर संदेह हो तो उसे तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए, न कि
अफवाह फैलाकर हिंसा करनी चाहिए। एसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रोन उड़ाने के लिए निर्धारित
एरिया तय होते हैं और इसके लिए पुलिस से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। मामले में गिरफ्तार
आरोपी पर अफवाह फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब बाकी आरोपियों
की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

