फरीदाबाद, 20 अगस्त । अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने चैन स्नेचिंग करने वाले एक
अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पूनम देवी निवासी जीवन
नगर की शिकायत पर थाना मुजेसर में छीना झपटी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था जिसमें
आरोप लगाया गया कि 19 अगस्त को शाम के समय दो लडके बाइक पर आये और पानी पीने के
बहाने शिकायतकर्ता की चैन छीन कर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओ
में मामला दर्ज किया गया था। सहायक पुलिस आयुकत अपराध-2 वरुण कुमार दहिया ने बुधवार को
पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56, फरीदाबाद की टीम ने साहिल निवासी
गांव मादलपुर,फरीदाबाद को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घर में
अकेली औरतों को देख कर पानी पीने के बहाने से घर में घुस कर इस तरह की वारदातों को अंजाम
देता है। आरोपी पर पहले भी इस तरह की वारदातों में जेल जा चुका है। 19 अगस्त को उसने अपने
साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया और चैन छीनकर भागने में कामयाब रहे। अपराध शाखा
सेक्टर 56 की टीम ने गुप्त सुत्रों की सूचना पर आरोपी साहिल को गांव समयपुर से वारदात में
प्रयोगशुुदा मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी अपराध शाखा की टीम को देख कर भागने
की कोशिश कर रहा था, मोटरसाईकिल फिसलने और गिरने के कारण आरोपी के पैर में चोट लग
गई, जिसको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

