Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशफरीदाबाद : शेयर में निवेश के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार

फरीदाबाद : शेयर में निवेश के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार

फरीदाबाद, 25 दिसंबर । शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले
में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार
को बताया कि सेक्टर-21डी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत
दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसकी टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत

एक महिला से हुई, जिसने स्वयं को फॉरेक्स एक्सचेंज से जुड़ी टीम का सदस्य बताया। महिला द्वारा
भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने एक अकाउंट बनाया और निवेश करना शुरू किया। ठगों के झांसे
में आकर उसने कुल तीन लाख 51 हजार 50 रुपए का निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई

राशि निकालने की मांग की तो ठग महिला ने 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद ही राशि निकालने
की शर्त रख दी। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना एनआईटी
में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने
कार्रवाई करते हुए दीपक ताखर व यश ताखर निवासी गांव डालियावास जिला सीकर हाल मोहन

नगर, जयपुर, लोकेश निवासी कुरथल, अजमेर व सुजान सिंह कुशवाहा निवासी नसीरपुर जिला गुणा
म0प्र0 हाल लक्ष्मी नगर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि
आरोपी दीपक व यश ने सुजान सिंह के नाम से बैंक खाता खुलवाया था, जिसमें यश का फोटो बैंक

में दिया था। इसके बाद यह खाता आरोपी लोकेश को सौंप दिया गया। लोकेश उक्त खाते को ऑपरेट
करता था और खाते में प्राप्त राशि में से कमीशन रखकर बाकी रकम को यूएसयूटी में कन्वर्ट कर
ठगों को भेज देता था। आरोपी दीपक और लोकेश की आपसी पहचान जयपुर में हुई थी। आरोपी

दीपक व यश सगे भाई है। दीपक ने बीएमएस व यश ने फार्मेसी कर रखी है। आरोपियों को आज
अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी लोकेश, यश व सुजान को जेल भेजा गया, वहीं आरोपी दीपक
को दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments