Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेश‘सुशासन’ नागरिकों के जीवन को सरल बनाने की सशक्त व्यवस्था : कृष्णपाल...

‘सुशासन’ नागरिकों के जीवन को सरल बनाने की सशक्त व्यवस्था : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद, 25 दिसंबर । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि सुशासन केवल
एक शब्द नहीं, बल्कि एक सशक्त और प्रभावी व्यवस्था है, जिसका मूल उद्देश्य आम नागरिक के
जीवन को सरल, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना है। गुर्जर गुरुवार को सेक्टर-12 स्थित लघु
सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह बतौर मुख्य अतिथि

शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद
शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष
पंकज पूरन रामपाल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह भी मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सुशासन की बुनियाद जनता की भागीदारी, कानून का

शासन, पारदर्शिता, प्रशासनिक जवाबदेही, सामाजिक न्याय और मानव अधिकारों के संरक्षण पर टिकी
होती है। वर्ष 2014 के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रशासन के आधुनिकीकरण की दिशा में कई
ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिला है। सुशासन दिवस के अवसर
पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय

कार्यक्रम में प्रसारण किया गया। जिसमें भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन चरित्र पर
एक लघु फिल्म दिखाई गई और सबका साथ सबका विकास सुशासन पर एक वृत्तचित्र भी प्रसारित
किया गया।हरियाणा में सुशासन की दिशा में की गई पहलों की विशेष रूप से सराहना की गई।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की मजबूत नींव रखी

गई, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा
आज सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए एक उदाहरण बनकर उभरा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न
क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। चिन्हित अपराध मामलों में

सराहनीय एवं प्रभावी प्रदर्शन के लिए जिला न्यायवादी सत्येन्द्र कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय
मुजेसर में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, प्रशासनिक दक्षता तथा सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय
योगदान के लिए डीईईओ रेखा कादयान, एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर सामाजिक गतिविधियों में
सक्रिय भागीदारी निभाने तथा युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने
के लिए एनसीसी अधिकारी रविंदर पाल को भी सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments