फरीदाबाद, 29 दिसंबर । खाटू श्याम दर्शन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम
लाखों रुपए की ठगी किए जाने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने खाताधारक को
गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एनआईटी फरीदाबाद निवासी एक
व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह खाटूश्याम दर्शन के लिए
गुगल पर सर्च कर रहा था। जिस पर उसने एक नंबर पर क्लिक किया, जिसके बाद उसके व्हॉट्सएप
पर एक नंबर से कॉल आया। जिसने खाटू श्याम दर्शन के लिये एक लिंक भेजकर ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन करने को कहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कथित लिंक पर अपनी पर्सनल व क्रेडिट
कार्ड डिटेल्स भर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता के खाता से दो लाख 52 हजार 950 रुपए कट गये।
जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी कनन
प्रभु से पूछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है। जिसने अपना खाता ठगो को दिया था, खाता
में ठगी के 50 हजार रुपए आये थे। आरोपी बीए पास है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया
गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

