फरीदाबाद, 02 जनवरी । पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की
जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के
खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच देसी कट्टे
बरामद किये है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने भोला वासी
फेतहपुर चन्दीला को देशी कट्टा सहित सेक्टर-21 ए फरीदाबाद से, क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने
सोनू वासी गाँव नामन गजादर जिला फिरोजाबाद हाल सैक्टर-22 गुरुग्राम को देशी कट्टा सहित
नियर प्रेमनगर झुग्गी बाईपास रोड ओल्ड फरीदाबाद से व क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने प्रिन्स
वासी गांव चान्दपर्सा जिला पुर्वी चंपारण बिहार हाल एस.जी.एम. नगर को देसी कट्टा सहित सेक्टर-
21 डी से गिरफ्तार किया है। वहीं क्राइम ब्रांच ऊचा गांव की टीम ने राजु वासी गांव तंदवाई जिला
अकबरपुर पैजाबाद उतर प्रदेश हाल बालाजी कॉलोनी करनेरा बल्लबगढ को देशी कट्टा सहित बाई
पास रोड सेक्टर-2 हुड्डा मार्किट बल्लबगढ से व एक अन्य मामले में आरोपी अनित निवासी गांव
विधूँरतीअता जिला सिवाण बिहार हाल बालाजी कॉलोनी गांव करनेरा फरीदाबाद को तिगांव पुल
बाईपास रोड के पास से देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में
शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामले किये गये हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर
न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

