Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशखेल मंत्री गौतम ने पलवल के गांव चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण...

खेल मंत्री गौतम ने पलवल के गांव चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पलवल, 27 जून । प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को पलवल के गांव चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण कार्य का
शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मार्ग सुगम आवागमन और स्थानीय विकास के

लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। हमारी
सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक रास्ते पक्के हों। बेहतर आधारभूत सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर
भी लोगों को मिलें और बिना भेदभाव के हर क्षेत्र का तेजी से विकास हो।

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका
विकास की तर्ज पर विकास कार्य कर रही है। आमजन मानस की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में
रखते हुए भविष्य में भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्धि में

अपनी सहभागिता करने के लिए हर एक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर अधिक से
अधिक पौधारोपण करें और उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं
से आह्ववान करते हुए कहा कि वे खेलों से जुड़ें और नशों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि यह कार्य

जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। गांव में पहुंचने
पर ग्रामीणों ने खेल मंत्री गौरव गौतम का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर
पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments