फरीदाबाद, 30 जून । डिलीवरी बॉय की हत्या के प्रयास मामले में थाना बीपीटीपी पुलिस
ने सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वीरसिंह निवासी हरी विहार,
आदर्श नगर, फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके चाचा का लडक़ा जो
बिलिंगकिट में डिलिवरी बॉय का काम करता है। 27 जून को ऑर्डर देने केएलजे सोसायटी के ब्लॉक
बी में गया था। जहां पर बैठे गार्ड ने उसका रास्ता रोक कर उसपर लोहे की राड़ से हमला कर दिया।
जिस शिकायत पर थाना बीपीटीपी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई
करते हुए पुलिस टीम ने नितीन (29) निवासी गाँव नीमका, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी केएलजे सोसायटी के ब्लॉक बी में गार्ड की नौकरी करता है। जब
राहुल वहां ऑर्डर देने जाता था, तो उसके साथ गाली गलौच करता था। 27 जून को जब राहुल ऑर्डर
देने आया तो उसने साइड में चल रही कंस्ट्रक्शन साइट से लोहे की रोड उठा कर उस पर हमला कर
दिया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

