Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्टेज 4 जीभ के कैंसर का फोर्टिस में हुआ सफल उपचार :...

स्टेज 4 जीभ के कैंसर का फोर्टिस में हुआ सफल उपचार : डा. कुलदीप ठाकुर

कैथल । फोर्टिस अस्पताल मोहाली के कंसल्टैंट, हैड एंड नैक ओंको सर्जरी, एडवांस कैंसर सर्जरी डा. कुलदीप ठाकुर ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल में तकनीकों की मदद से सिर एवं गर्दन के कैंसर से पीडि़त कई मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है और वे मरीज अब सामान्य एवं स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता में डा.

ठाकुर ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल ने हाल ही में 54-वर्षीय महिला का उपचार किया जिनकी जीभ के अगले भाग में घाव था। मरीज के लक्षण लगातार गंभीर होते जा रहे थे और इस वजह से उनका एक दांत भी उनकी जीभ पर चुभन पैदा करने लगा था। इसके परिणामस्वरूप उन्हें भोजन को चबाने और बोलने में परेशानी हो रही थी। इन समस्याओं के साथ

जब मरीज ने डॉ कुलदीप ठाकुर से संपर्क किया तो उनकी बायप्सी करवाई गई जिससे पता चला कि उनकी जीभ में कैंसर है जो तेजी से शरीर के अन्य भागों में भी फैल रहा था। इसके अलावा जीभ और गर्दन की एमआरआई जांच से स्टेज 4 जीभ के कैंसर की पुष्टि हुई और जीभ की नोक समेत 40 प्रतिशत कैंसर से ग्रस्त थी। सर्जरी से उनके मुंह और गर्दन के

दोनों तरफ से कैंसरग्रस्त टिश्यू हटाए गए और ऐसा करने के लिए उनके चेहरे पर कोई चीरा नहीं लगाया गया था। डा. ठाकुर अब तक रोबोटिक सर्जरी समेत 1,300 से अधिक सफल सर्जरी कर चुके हैं।


भारत के अलावा यूएई, नेपाल एवं श्रीलंका में भी है फोर्टिस के परिचालन

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के तहत 27 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,100 प्लस बिस्‍तरों की सुविधा तथा 419 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र हैं। भारत के अलावा यूएई, नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन हैं। कंपनी भारत में बीएसई

लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई पर सूचिबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है। फोर्टिस के पास 23,000 कर्मचारी हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments