कैथल, 23 जून । ट्रैक्टर पर बंदूक से फायर करने के मामले का जांच थाना पुंडरी पुलिस के एसआई रामबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए गांव हजवाना निवासी करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव हजवाना निवासी बहादुर सिंह की शिकायत अनुसार उसने खेत में जिरी लगाने के लिए पानी दिया हुआ था जिरी के खेत से
ट्रैक्टर निकालते समय साझी गमी में पानी चला गया। जिसे आरोपी करतार सिंह ने गाली गलोच करते हुए ट्रैक्टर पर फायर कर दिया। जिससे उन्होंने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 दुनाली 12 बोर बंदूक व खाली खोल बरामद किया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

