Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम: हरियाणा के नौकायन खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत सफलता

गुरुग्राम: हरियाणा के नौकायन खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत सफलता

गुरुग्राम, 26 जून । हरियाणा के युवा नाविकों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का
परचम लहराते हुए राज्य का मान बढ़ाया है। मैसूर में हुई वाईएआई यूथ एंड जूनियर मल्टीक्लास
चैंपियनशिप 2025 में विकास एवं खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 25 जून 2025 तक रॉयल मैसूर सेलिंग क्लब द्वारा किया गया था।

प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से भाग लेते हुए आयु कुमार ने ग्रीन फ्लीट वर्ग में 13 प्रतिभागियों
के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। आयु कुमार ने लड़कों की श्रेणी में
अपनी रणनीतिक समझ और अनुशासित प्रदर्शन से यह सफलता अर्जित की। इसी प्रतियोगिता में

साक्षी चौंकर ने भी लड़कियों की श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया कि हरियाणा की
बेटियां भी खेलों के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं।
इस सफलता के पीछे यॉट क्लब ऑफ हैदराबाद फाउंडेशन के सुहीम शेख का विशेष योगदान रहा है।
उन्होंने बीते एक वर्ष से हरियाणा टीम को हैदराबाद में नावें, प्रशिक्षण स्थल एवं अन्य आवश्यक

सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाईं। टीम के कोच लोकेश यादव ने खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण,
मानसिक मजबूती एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आयु कुमार और साक्षी की
उपलब्धियों पर गर्व महसूस करता हूं। उनकी मेहनत, अनुशासन और जीतने की जिद ने इस सफलता

को संभव बनाया है। यह हरियाणा की नौकायन यात्रा की बस शुरुआत है।
इस उपलब्धि पर ऋषिराज दांगी (जॉइंट डायरेक्टर, पंचायती राज हरियाणा), स्वराज प्रधान,
विजयपाल सरपंच, जतनवीर राघव (सचिव), भारत योगी, सुशीला दांगी, निर्मला चोपड़ा (सरपंच),

नरेश सरपंच, गंगाराम, रवि सिंगला, रमजान चौधरी एडवोकेट, सचिन नंबरदार, शीतल कुमारी सरपंच,
राकेश कुमार चंद्रसेन, नेत्रपाल, मनोज सिंह, अनिल शास्त्री, भूप सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों ने
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments