Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम की सफाई व्यवस्था पर पीएम, सीएम की नजर: विपुल गोयल

गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था पर पीएम, सीएम की नजर: विपुल गोयल

विजेता वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान
सेकंडरी कूड़ा संग्रहण स्थलों को सुरक्षित ढकने के निर्देश
20 वर्ष पुरानी सीवर लाइन का होगा सर्वे, जलभराव से राहत के लिए कार्ययोजना

गुरुग्राम, 28 जुलाई । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि
गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च
प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेते
हुए अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। गुरुग्राम को एक सुंदर एवं स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय योगदान दें।

विपुल गोयल सोमवार को गुरुग्राम स्थित बंधवाड़ी प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत पीडब्ल्यूडी
रेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम
आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार तथा गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त प्रदीप

दहिया सहित नगर निगम एवं जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कैबिनेट
मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब तक किए गए कार्यों की
विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है। यहां किए जाने वाले प्रयासों का
संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाता है। गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं निरंतर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि
अधिकारी पहले से भी अधिक समर्पण और गति के साथ कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में सी एंड डी वेस्ट के प्रबंधन के लिए एक जेसीबी मशीन,

तीन ट्रैक्टर और चार से पांच कर्मचारियों की टीम को संबंधित वार्ड पार्षद के साथ अटैच किया जाए।
साथ ही निगम की ओर से संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं एसडीओ को भी उस टीम में शामिल किया
जाए। निर्धारित संसाधनों की उपलब्धता के उपरांत हर वार्ड में एक माह तक सघन सफाई अभियान

चलाया जाए। इस अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों नकद
पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश दिए कि गुरुग्राम के अंदरूनी इलाकों में जलभराव की समस्या

को ध्यान में रखते हुए 20 वर्ष पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे कराया जाए। कैबिनेट मंत्री ने नगर
निगम अधिकारियों से कहा कि शहर में स्थित कूड़ा संग्रहण के सेकंडरी प्वाइंट्स को एक निश्चित
ऊंचाई तक ढका जाए, जिससे बाहर से केवल वाहनों की आवाजाही ही दिखाई दे। मंत्री ने बैठक में

यह भी निर्देश दिए कि मानसून के कारण शहर की सडक़ों पर हुए गड्ढों को अभी से चिन्हित किया
जाए, ताकि बरसात के समाप्त होते ही उनकी मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments