Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का किया...

गुरुग्राम: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का किया दौरा

प्लांट में चल रहे सौंदर्यीकरण व व्यू कटर लगाने के कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों
को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रविवार चार अगस्त को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान

गुरुग्राम, 28 जुलाई । प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर
निगम गुरुग्राम द्वारा यहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण, व्यू कटर लगाने, और अन्य सुधार कार्यों का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए और
कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

निकाय मंत्री ने कचरा प्रबंधन प्लांट में उत्पन्न लीचेट के सही निस्तारण को प्राथमिकता देने के
निर्देश दिए। उन्होंने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से शुरू करने की बात भी
कही। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्लांट के सौंदर्यीकरण की दिशा में

कार्य तेज गति से चल रहा है। यहां पर न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सुधार किया जा रहा है,
बल्कि आमजन के लिए दृश्य रूप से आकर्षक स्थल बनाने की दिशा में भी प्रयास जारी हैं। प्लांट के
सामने सडक़ की ओर व्यू कटर लगाकर दृश्य को ढकने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पौधारोपण, झाडिय़ां लगाने, फेंसिंग, ट्री गार्ड, सतही टर्फिंग और लैंडस्केपिंग जैसे
कार्यों के लिए 96 लाख रुपये की अनुमानित लागत से टेंडर लगाया हुआ है, जो 29 जुलाई को खोला
जाएगा। निकाय मंत्री ने घोषणा की कि रविवार चार अगस्त को साइट के मुख्य सडक़ और व्यू कटर

के बीच के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश
दिए कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया
जाए। इससे पहले मिट्टी डालने, क्यारियों के निर्माण और भूमि की तैयारी का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

सीसी रोड व अन्य सुविधाओं के लिए 2.45 करोड़ का नया प्रस्ताव
निगमायुक्त ने बताया कि 18 जुलाई को 2.45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टेंडर भी लगाया
गया है, जिसमें 15 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन और अतिरिक्त धर्म

कांटे की स्थापना शामिल है। यह ट्रकों की आवाजाही और गार्बेज ट्रकों की लंबी कतारों को कम करने
में सहायक होगा। डीजी सेट की स्थापना से निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इस मौके
पर फरीदाबाद निगमायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, गुरुग्राम निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त

रविन्द्र यादव, एमसीएफ के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ. विजयपाल यादव, संयुक्त आयुक्त
रविन्द्र मलिक व डॉ. प्रीतपाल सिंह और एमसीजी चीफ इंजीनियर विजय ढाका सहित अन्य
अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments