Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशनई शिक्षा नीति से छात्रों को ज्ञान के साथ कौशल भी मिले,...

नई शिक्षा नीति से छात्रों को ज्ञान के साथ कौशल भी मिले, यही हमारा लक्ष्य: महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही यह बात

गुरुग्राम, 30 जुलाई । राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को प्रभावी तौर पर लागू करने
को लेकर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में बैठक की गयी। उन्होंने
विश्वविद्यालय में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के क्रियान्वयन की समीक्षा

की। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुुलपति डॉ. संजय कौशिक, सीएम के ओएसडी डॉ. राज नेहरू,
कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा एवं सभी डीन, चेयरपर्सन उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षकों से सीधे संवाद करते हुए विभागीय गतिविधियों की जानकारी
ली। उन्होंने जानना चाहा कि किस विभाग में कितने विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, उन्हें किस प्रकार
मार्गदर्शन और प्रेरणा दी जाती है। किस तरह छात्र शिक्षा के साथ करियर निर्माण के लिए तैयार हो
रहे हैं। यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि गुरुग्राम विवि एवं इससे सम्बद्ध

सभी कॉलेजों में नई शिक्षा नीति को प्रभावी तौर पर लागू कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति के
तहत कई महत्वपूर्ण पहलें लागू की जा चुकी हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों से बड़ी
इंडस्ट्री के साथ एमओयू करने की बात कही। डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. नीरा वर्मा ने शिक्षा मंत्री को
प्रेजेंटेशन के माध्यम से एसईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे
प्रयासों के बारे में बताया।

मंत्री ढांडा ने विश्वविद्यालय की तैयारियों एवं प्रयासों की सराहना की। विश्वास जताया कि यदि
राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थान इसी गंभीरता से नई शिक्षा नीति को लागू करें, तो हरियाणा देश
के अग्रणी शैक्षिक राज्यों में अपनी मजबूत पहचान बना सकता है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने विवि.

परिसर में पौधारोपण भी किया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका
भी अहम रहेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा।
जहां केंद्र सरकार ने इसे 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा सरकार ने इसे 2025
तक पूरी तरह लागू करने की योजना बनाई है।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति हर संस्थान,
यूनिवर्सिटी, शिक्षक, विद्यार्थी को सृजनात्मकता, नवाचार को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान करती
है। कुलपति ने शिक्षा मंत्री को सेक्टर-87 के नए परिसर में चलाये जा रहे पाठयक्रमों की जानकारी दी

एवं निर्माणाधीन ब्लॉक के बारे में बताया। हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने
विश्वविद्यालयों को सुझाव दिया कि वे उद्योगपतियों के साथ बैठक कर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करें,

जो उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा के बाद सीधा रोजगार
मिलने में सहायता होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments