कार्यक्रम में बच्चों ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गुरुग्राम, 01 अगस्त । केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय
निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए
जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का समापन समारोह सी.आर.
मॉडल पब्लिक स्कूल झाड़सा में बड़े उत्साह और उत्सवपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, वरिष्ठ
समाजसेवी तिलक राज मल्होत्रा, पार्षद प्रतिनिधि गगनदीप, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य सुरेंद्र गहलोत तथा
नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी शामिल रहे। समारोह की शुरुआत
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित
कविता पाठ, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दिया, जिसने उपस्थित जनसमूह को जागरूक और प्रेरित किया।
मेयर राज रानी मल्होत्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कचरे के उचित पृथक्करण, प्लास्टिक के
उपयोग से बचाव और प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम की दिशा में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा
कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझी जिम्मेदारी है।
संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने कहा कि हमें सामूहिक प्रयासों से गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर
और हरा-भरा शहर बनाना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक
रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप
हिन्दुस्तानी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और दैनिक जीवन में स्वच्छता
को अपनाने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर छोटूराम शैक्षिक एवं
सांस्कृतिक सोसाइटी के अध्यक्ष राजबीर ठाकरान, कोषाध्यक्ष देवेंद्र महलावत, महासचिव कृष्ण कुमार,
विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र डबास, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। नगर
निगम गुरुग्राम द्वारा ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि नागरिकों में
स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बनी रहे।

