Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कई स्थानों पर अल-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया

गुरुग्राम, 02 जुलाई । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार
को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुल्लाहेड़ा
और डूंडाहेड़ा गांवों में लंबे समय से जलनिकासी की समस्या बनी हुई थी। इन दोनों गांवों में सीवर
लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई।

इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और
लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-21, 22 और 23 में
स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। यह

कार्य गर्मियों के मौसम में जल आपूर्ति को स्थिर और दबावयुक्त बनाए रखने की दिशा में एक
महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में लंबे समय से जल संकट की स्थिति देखने को मिलती
थी, जिसे अब इस परियोजना के माध्यम से हल किया जाएगा।

सेक्टर-21 में सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में पुरानी सडक़ें लंबे समय से
क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता
था। अब नई सडक़ के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही सेक्टर-21 में जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। यह कार्य जल
आपूर्ति को और अधिक व्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया कदम है, जिससे क्षेत्रवासियों को
नियमित और पर्याप्त जल सेवा प्राप्त हो सकेगी।

राव नरबीर सिंह ने कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर-03 के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल
के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी गई।
इस सामुदायिक स्थल का विकास ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बेहतर

सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण
संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू
किया गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और
जनभागीदारी से हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त बनाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments